धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर परिसर में नशा मुक्त जीवन व सकारात्मक सोच विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान में ब्रह्माकुमारी संस्थान की वीके राजेंद्रा दीदी ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। साथ ही नकारात्मक सोच से बाहर निकले के लिए योग व ध्यान एकाग्र करने वाली गतिविधियों को दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को पर्याप्त नींद लेने के लिए सही प्रबंधन करने की सलाह दी, ताकि शरीर स्वस्थ रह सकें। उन्होंने कहा कि आज समाज में बहुत नकारात्मकता देखने को मिलती है, इस स्थिति से निपटने के लिए युवाओं को ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रतिदिन समय देना होगा।
वहीं, इस मौके पर तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है। अगर देश का युवा एकजुट और सकारात्मक सोच के साथ काम करें, तो भारत जल्द विकसित देश की सूची में शामिल हो जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से तकनीक का सही दिशा में प्रयोग कर समाज के उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया। इस व्याख्यान में तकनीकी विवि के प्राध्यापक, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh