गांव का विकास कृषि, पशुपालन और सहकारिता के माध्यम से सम्भव :धूमल

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

गांव का विकास कृषि के माध्यम से पशुपालन के माध्यम से और सहकारिता के माध्यम से सम्भव है इस बात को ध्यान में रखते हुए बतौर मुख्यमंत्री देश में पहली बार कृषि विभाग पशुपालन विभाग और सहकारिता विभाग को अपने पास रखा था और जहां सहकार आंदोलन ने देशभर में किसानों का शोषण कम हो सके इसके लिए काम किया था तो हमने सहकारिता के क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों का शोषण ना हो इसके लिए काम किया। शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के टाउन भराड़ी कस्बे में जिला सहकारिता विकास संघ द्वारा आयोजित 70वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के जिला स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सहकारिता से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

देश में चले सहकारिता आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई समय था जब देश में किसानों को कृषि करने हेतु लिए जाने वाले कर्ज की एवज़ में बहुत शोषण और उत्पीड़न सहना पड़ता था। किसानों को इस शोषण से बचाने के लिए देश में सहकार आंदोलन की शुरुआत हुई और वर्ष 1904 में हिंदुस्तान में सहकार एक्ट बना। इसके बाद सरकार आंदोलन आगे बढ़ा और शानदार काम करते हुए किसानों व कृषि के समृद्धशाली स्वरूप का आधार बना। किसानों का शोषण होना तो कम हो गया लेकिन बाद में सहकारिता से जुड़े कर्मचारियों का शोषण होना शुरू हो गया उनको समय से और पूरी तनख्वाह नहीं मिलती थी हमने अपनी सरकार में प्रयास किया और उनका शोषण होना बंद हुआ।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के विकास में सहकारिता की बहुत बड़ी भूमिका होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता की उपयोगिता के मद्देनजर वर्ष 2021 में केंद्र में अलग से सहकार विभाग बनाया जो पहले कृषि विभाग के अंतर्गत हुआ करता था और उन्होंने इस विभाग की कमान केंद्रीय गृह मंत्री भाई अमित शाह को सौंपी जिन्होंने खुद गुजरात में सहकार आंदोलन से जुड़े रह कर बेहतरीन काम सहकारिता के क्षेत्र में कर के दिखाया था। आज सहकारिता के क्षेत्र में काम बहुत बढ़ रहा है। सहकारिता के क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन, मछली उत्पादन और एलपीजी वितरण केंद्र इत्यादि अब मिल सकते हैं अनेकों गतिविधियां अब बढ़ सकतीं हैं।

सहकारिता से जुड़े कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि जो सोसाइटीयां पिछड़ रही हैं वह ऐसी गतिविधियां शुरू करके काफी लाभ कमा सकती हैं। सहकार एक्ट में यह कहा गया है कि जो कर्मचारी को सैलरी दी जाएगी वह प्रोडक्टिविटी से जुड़ी हुई होगी। जितना काम करोगे उतनी तनख्वाह मिलेगी। जो सोसाइटी मुनाफा कमाएगी उसके शेयर होल्डरों को भी ज्यादा पैसा मिलेगा और उसके कर्मचारियों की आमदनी भी अच्छी होगी। इसलिए आप लोग जितना काम बढ़ाओगे उतना ही आगे बढ़ोगे।

इस अवसर पर जिला सहकार विकास संघ के अध्यक्ष यशवीर पटियाल, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा तथा सहकारिता से जुड़े सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh