धर्मपुर एक्सप्रेस । हमीरपुर
राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में गायनी वार्ड की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है । आपको बता दें कि जिलाभर के अन्य बाहरी जिलों से भी यहां पर मरीज पहुंचते हैं। जिन्हें देखते हुए राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं तो की गई है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। अगर बात की जाए गायनी वार्ड की तो वार्ड तो भरे ही हैं साथ ही गायनी वार्ड के बाहर गैलरिया भी पूरी तरह से मरीजो से भरी पड़ी है। सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को अपने नवजात शिशु के साथ गैलरी में सोने को मजबूर होना पड़ रहा है । एक बेड पर दो-दो मरीज लेटे हुए हैं अब सवाल यह उठता है कि मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशुओं को संक्रमण से किस तरह से बचाया जाएगा। क्योंकि खुलेआम गैलरी में सो रहे गर्भवती महिलाएं व नवजात शिशु आने जाने वाले व अन्य मरीजों के संपर्क में भी आ रहे हैं जिससे नवजात शिशु को संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है । वहीं जहां गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद ज्यादा एहतियात की आवश्यकता होती है वहीं अगर वह गैलरी में अपना इलाज करवा रही है तो उनके लिए भी खतरे की घंटी है। आपको बता दें कि राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज में काफी समय से गायनी वार्ड का कार्य चला हुआ है जो अभी तक भी पूरा नहीं हो पाया है । जिस कारण यह समस्या पेश आ रही है लेकिन आखिर कब तक यूं ही गर्भवती महिलाएं व नवजात शिशु गैलरी में अपना इलाज करवाते रहेंगे। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
मरीज का कहना है कि एक बेड पर दो दो मरीज लेटे हुए हैं साथ में उनके नवजात शिशु भी हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में गैलरी में सोना बहुत ही मुश्किल होता है। गर्भवती महिलाएं और शिशुओं को इस वक्त सबसे ज्यादा एहतियात की आवश्यकता होती है लेकिन वह गैलरी में सोने को मजबूर हैं क्योंकि वार्डों में जगह ही नहीं है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh