नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव न होने से कार्य ठप, चुनाव करवाने में प्रदेश सरकार नाकाम: शैलेंद्र गुप्ता

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो । शिमला

 

भाजपा के जिला प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार तानाशाही की तरफ बढ़ती जा रही है। प्रदेश में नगर निगमों के मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार चुनाव नहीं करवा रही है। इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आपदा राहत और पुनर्निर्माण और पुनर्वास के कार्यक्रमों में बहुत देरी हो रही है।

सरकार द्वार नगर निगमों, नगर पंचायतों को जारी किए गए धन की आधि राशि वापस मांगना बचकानी हरकत है। उन्होंने कहा कि सरकार आए दिन कोई न कोई ऐसा काम करती है जो सिर्फ हास्यास्पद लगता है। मेयर किसी शहर का पहला नागरिक होता है। जनता द्वारा चुने जाने के कारण जनता के प्रति भी उनकी जवाबदेही होती है। ऐसे में उन्हें कार्य न करने देना लोकतांत्रिक व्यस्था का अपमान हैं।

मेयर डिप्टी मेयर की सीट खाली हुए 1 महीने का कार्यकाल बीत चुका है परंतु अभी तक प्रदेश सरकार चुनाव करवाने में ना काम ही साबित हो रही है विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं किसी को अगर इसी तरह का कोई सर्टिफिकेट बनाना हो तो वह भी नहीं बन पा रहा देश सरकार बस अपनी नाकामियों को छुपाने में लगी हुई है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh