धर्मपुर एक्सप्रेस। कुनिहार
कुनिहार में एक व्यक्ति को बारबर की दुकान में गिरने के कारण गम्भीर चोट लग गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ललित कुमार उम्र 30 वर्ष गांव चढ़ाव डैल कुनिहार नये बस अड्डे पर एक सैलून में बाल कटवाने के बाद जैसे ही कुर्सी से उतर कर दुकान से बाहर निकलने लगा तो अचानक में गिरने से दुकान के दरवाजे में लगे सीसे से उसकी टक्कर हो गई टक्कर से दरवाजे में लगा कांच का सीसा टूट गया और कांच ललित के गले मे लग गया। वँहा पर दुकानदारों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल कुनिहार पहुंचाया जंहा चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया व उसकी चोट की गम्भीरता के कारण उसे चिकित्सको ने आईजीएमसी शिमला को रैफर कर दिया। मुख्य चिकित्सक सिविल अस्पताल कुनिहार डॉ अरुण शर्मा ने बताया कि इस व्यक्ति के गले के पास चोट लगी है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला को रैफर कर दिया व स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh