धर्मपुर एक्सप्रेस। ऊना
ऊना पुलिस द्वारा ऊना के घालूवाल में शराब कारोबारी पर अज्ञात लोगों द्वारा की गई गोलीवारी का मामला सुलझा लिया गया है ऊना पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले से पर्दा उठाया एसपी अर्जित सेन की अगुवाई में गठित गई टीम ने अलग-अलग जगह पर दबिश देकर इस वारदात को अंजाम देने वाले 6 लोगों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात को अंजाम देने वाली पिस्तौल चार बुलेट राउंड,एक बाइक, से मोबाइल्स फोन व सिम कार्ड बरामद किए हैं। मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि हरोली थाना में एक कारोबारी व्यक्ति पर गोलियां चलाने का मामला रजिस्टर्ड किया गया था। इसके बाद टीम गठित कर इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई तो विक्टिम द्वारा आरोपी मनी राणा सुमित कौशल का नाम एफआईआर में दर्ज करवाया गया। विक्टिम के मुताबिक मनी राणा ने फोन पर पैसे मांगने की बात कही थी। विक्टिम द्वारा पैसे देने से मना कर दिया इसके बाद विक्टिम जब कार में बैठकर अपने घर की तरफ जा रहा था तो उस पर अज्ञात बाइक स्वार द्वारा उन पर गोलाबारी की गई।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनी राणा का जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो उसे पर पांच मामले पहले से ही दर्ज थे। जिसमे 302 के तहत भी मामला रजिस्टर्ड पाया गया है। आरोपी मनी राणा पिछले 11 वर्ष से पंजाब की सेंट्रल जेल लुधियाना में बंद है और आरोपी मनी राणा द्वारा एक प्लान तैयार कर इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने अलग-अलग लोगों को चुना और इस वारदात में रेकी करने वाले पिस्टल मुहैया कराने वाले पिस्टल को चलाने वाले बुलेट प्रोवाइड करवाने वाले और शूटरो को घटनास्थल पर ले जाने वाले आपस में एक दूसरे को नहीं जानते थे पुलिस के मुताबिक यह एक प्लानिंग के तहत किया गया क्राइम है और इसमें पकड़े गए लोग पंजाब व अन्य राज्यों में बैठकर बड़े गैंगस्टरों के साथ कनेक्शन होने का भी अंदेशा पुलिस ने जताया है। हालांकि उन्होंने इस पूरे मामले में गहन जांच पड़ताल किए जाने की भी बात कही है।
आरोपी मनी राणा पंजाब की जेल में बंद है ऐसे में यह किस प्रकार अपना नेटवर्क चला रहा था इसको लेकर भी मणी राणा से जांच पड़ताल हिमाचल पुलिस करेगी। पुलिस इस मामले में अभी तक चार लोगों को अरेस्ट कर चुकी है पुलिस द्वारा इस मामले में पिछले कल भी दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। कुल मिलाकर इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को रेस्ट किया है। पिछले कल पकड़े गए दो लोगों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh