हमीरपुर में आयोजित होगा जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में 16 से 18 नवंबर तक आयोजित होगा। इस सम्मेलन का शुभारंभ समाजसेवी व राजनीतिज्ञ डॉ पुष्पेन्द्र वर्मा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस सम्मेलन में 10 वर्ष से 17 वर्ष की आयु के निजी व सरकारी स्कूलों के 574 नन्हें बाल वैज्ञानिक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। यह सम्मेलन हिमाचल सरकार के शिक्षा विभाग व विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी परिषद का एक सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम है।

 

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने इस विज्ञान सम्मेलन के लिए पंजीकृत निजी व सरकारी स्कूलों के विज्ञान अध्यापकों व पंजीकृत छात्रों से इस जिला स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh