धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक 17 व 18 नवंबर को ऊना में आयोजित की जाएगी । दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा करेंगे । यह जानकारी हमीरपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपिल मोहन शामा ने दी । हमीरपुर भाजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान शामा ने बताया कि हमीरपुर ज़िला के पदाधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे ।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय भाजपा कार्य समिति की बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को सभी जिला के भाजयुमो में पदाधिकारी का सत्र लगाया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय भारतीय जनता युवा मोर्चा के दिशा निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी । उन्होंने बताया कि 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लिए गए निर्णय को जिला व ब्लॉकस्तर की बैठक में चर्चा कर उन्हें घर-घर तक पहुंचने की रणनीति तैयार की जाएगी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh