माता पिता और गुरुजनों का स्थान जीवन में सबसे ऊंचा : विधायक आशीष शर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक आशीष शर्मा ने वीरवार को ज्ञानशील पब्लिक स्कूल घुमारी, लंबलू के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के होनहार छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। इससे पहले स्कूल प्रबंध कमेटी ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। विद्यालय के संस्थापक ज्ञान चंद शर्मा ने कहा कि स्कूल में बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाना ध्येय है। मुख्यध्यापक संगीता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल के बच्चों की उपलब्धियों को सबसे समक्ष रखा।


इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि बच्चों की ऊर्जावान प्रस्तुतियां और विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियां प्रेरित करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि माता पिता और गुरुजनों का स्थान जीवन में सबसे ऊंचा है। यही वह शख्स हैं जो अपने बच्चों व शिष्यों की तरक्की देखकर सबसे ज्यादा गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि मंच पर आकर प्रस्तुति देना ही सबसे बड़ी बात है। हार जीत जीवन के दो पहलू हैं लेकिन प्रतिस्पर्धा में भाग लेना ही सबसे बड़ी जीत है। विधायक ने कहा कि बच्चों को शुरु से ही ईश्वर की भक्ति के प्रति प्रेरित करें। जिससे बच्चे मानसिक रूप से सशक्त होने के साथ साथ संस्कारी बनेंगे। उन्होंने स्कूल के मेधावी व होनहार छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के वाईस चैयरमैन अनिल शर्मा, प्रबंध निदेशक शशिकांत शर्मा, मुख्यध्यापक संगीता शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत गसोता सुमन पठानिया सहित अध्यापक, स्कूल स्टॉफ व अभिभावक मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh