धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
ग्राम पंचायत धनेड के गांव खतवीं धार के आधा दर्जन परिवार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए और डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए । इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने सबको पार्टी का पटका पहनाकर उनका कांग्रेस पार्टी परिवार में स्वागत किया। इस अवसर पर शामिल हुए परिवारों में से एक अमरनाथ ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह की कार्य प्रणाली और तुरंत निर्णय लेने की क्षमता से प्रभावित हुए हैं और उनका कर्मचारियों के प्रति ओ पी एस लागू करके व्यवहार देखते हुए, क्योंकि वह खुद एक सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्ति हुए हैं ,बहुत प्रभावित हुए ।
डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा लोगों के हित के बारे में सोचते हैं और लोगों के हित में तुरंत निर्णय ले रहे हैं जो कि न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे भारतवर्ष के लोगों को पसंद आ रहा है तभी तो पूरे भारतवर्ष ने उनको “ओ पी एस मैन” की उपाधि दी है। डॉ वर्मा ने कहा कि हमें खुशी है कि उनके कांग्रेस परिवार में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है । इस मौके पर उनके साथ पंचायत प्रधान नीलम शर्मा ,कैप्टन हंसराज, अजय शर्मा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी कुमार ,सोशल मीडिया संयोजक सुनील कौशल, समाजसेवी विशाल शर्मा जी भी उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh