धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला कोर्ट ने चरस बरामदगी के दो आरोपियों को 21 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में पुलिस टीम ने नादौन इलाके के बच्चन सिंह और जंगलखोर जलाडी गांव के अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था। वह इसे कुल्लू जिला से ला रहे थे। 1.491 किलोग्राम चरस को दो अलग-अलग बोरों में डालकर जीप के माध्यम से यहां पहुंचाने काम कर रहे थे।
पुलिस ने इसकी सूचना मिलते ही जब रात्रि गशत को बढ़ाया तो धनेटा के गौना लिंक रोड़ पर इस जीप को रोका गया। इसमें दो लोग सवार थे। पुलिस टीम ने इस वाहन की जब चेकिंग की थी तो इसमें सवार दो व्यक्तियों के कब्जा से चरस (भांग) बरामद की गई थी।
इसकी मार्केट वैल्यू 2 लाख के करीब थी। इस बड़ी खेप को आगे कहां तक पहुंचाया जाना था? किसे बेचा जाना था, इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh