धर्मपुर एक्सप्रेस। ऊना
ऊना में आज नगर परिषद की चेयरमैन पुष्पा देवी ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधन करते हुए कांग्रेस नेताओं पर नगर परिषद ऊना में विकास कार्य को लेकर कोई भी एक रुपए न दिए जाने का आरोप लगाया है। नगर परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी का आरोप है कि कांग्रेस के नेता बेवजह गलत बयान बाजी कर राजनीतिक चमका रहे हैं जबकि हकीकत में नगर परिषद के विकास के लिए कांग्रेस सरकार और किसी नेता ने एक रुपया तक का योगदान नहीं दिया है। उन्होंने नगर परिषद के विकास के लिए एमपी अनुराग ठाकुर और विधायक सतपाल सती द्वारा विकास करवाई जाने के लिए पैसा दिए जाने की बात कही है।
वही नगर परिषद अध्यक्षता ने नगर परिषद में करवाये जा रहे कार्यक्रमों में उनको ना बुलाई जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं पर पलटबार करते हुए बीजेपी सरकार के समय में कांग्रेस पार्षदों को कार्यक्रमों में आमंत्रित किए जाने की बात कही है और उसकी तस्वीर भी मीडिया को समझा कि है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नगर परिषद के कार्यक्रम में भाजपा पार्षदों को कार्यक्रम में नाम बुलाकर उनकी अनदेखी की जा रही है जबकि बीजेपी के समय में ऐसी रवैया नहिं थी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh