सुविधाएं जांचने के लिए मेडिकल कॉलेज में पहुंची कायाकल्प की टीम

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में दो सदस्यों की कायाकल्प इंस्पेक्शन टीम शनिवार को यहां पहुंची और मेडिकल कॉलेज में रिकॉर्ड से लेकर यहां जुटा गई सुविधाओं का आंकलन किया। कायाकल्प योजना के तहत मेडिकल कॉलेज प्रदेश भर में कितनी सुविधाएं जुटा पाया है और वह दूसरे कॉलेजों के मुकाबले में कहां स्टैंड कर रहा है अब इसकी रिपोर्ट बनाकर यह टीम राज्य को सौंपेंगी।

इस योजना के तहत जो स्वास्थ्य संस्थान असेसमेंट में टॉप पर पाया जाता है उसे नगद राशि का पुरस्कार मिलता है। 2019-20 में भी इस मेडिकल कॉलेज को 3 लाख का बेहतर कायाकल्प स्कोर मिलने पर इनाम मिल चुका है। दो सदस्यों की इस टीम में शिमला से डीए क्यू ए डॉक्टर आकांक्षा सूद और एमओएच डा हरिराम शामिल है। इस टीम की ओर से वार्ड से लेकर रिकॉर्ड तक यहां जुटाई गई सुविधाओं का जायजा लिया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh