धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
आर्य समाज हमीरपुर के वार्षिक उत्सव का दूसरा दिन यज्ञ उपदेश के साथ आरंभ हुआ। दूसरे दिन के आयोजन में विद्यार्थियों के लिए चरित्र निर्माण हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर डी ए वी हमीरपुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।इस अवसर पर स्वामी चेतन देव, योग प्रकाश नंदा ,पार्षद व समाज सेवी सुदेश आनंद, डीएवी के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा सहित शहर के कई गणमान्य व प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर स्वामी चेतन देव ने विद्यार्थियों को स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन से उदाहरण देकर एक बेहतरीन शिष्य बनने की शिक्षा दी ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने छात्रों को नशे से दूर रहना, समय का सदुपयोग करना, अध्यापकों तथा माता-पिता का सम्मान करना आदि विषयों पर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में डी ए वी हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने कहा कि बच्चों को अपने मित्रों का चुनाव सोच समझकर करना चाहिए क्योंकि संगति का असर प्रत्येक मनुष्य के जीवन पर होता है । उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रत्येक छात्र के जीवन में एक विशेष महत्व होता है जहां उसे सही और गलत के बीच का अंतर समझाया जाता है लेकिन उच्च शिक्षा में धीरे-धीरे यह सारी बातें लुप्त सी हो जाती हैं ।प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने कहा कि आज का सत्र विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभप्रद रहा तथा वह आशा करते हैं कि विद्यार्थी इन सभी बातों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे । इस अवसर पर छात्रों को दैनिक यज्ञ सिखाने हेतु यज्ञ प्रकाश नामक पुस्तकें भी वितरित की गई।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh