आर्य समाज हमीरपुर के वार्षिक उत्सव का हुआ शुभारंभ

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के पावन अवसर पर आर्य समाज हमीरपुर का वार्षिक उत्सव 3 नवंबर से 5 नवंबर तक मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ, भजन व उपदेश के उपरांत ध्वजारोहण से किया गया ।इसके पश्चात स्वामी दयानंद चौक से आर्य समाज भवन तक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें डी ए वी हमीरपुर तथा डी ए वी कांगू के छात्रों ने भाग लिया। साथ ही शोभायात्रा में आर्य प्रतिनिधि हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने तथा आर्य समाज हमीरपुर के सदस्यों ने भी भाग लिया ।इस अवसर पर आर्य समाज हमीरपुर के प्रधान पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस वार्षिक उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में विद्वान गार्गी कन्या गुरुकुल उत्तर प्रदेश के स्वामी चेतन देव, बहन अलका आर्य बदायूं उत्तर प्रदेश से तथा हिमाचल प्रदेश से वीरी सिंह आर्य विशेष रूप से भजन व उपदेश करेंगे ।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का समापन 5 नवंबर को यज्ञ ,भजन व उपदेश के उपरांत ऋषि लंगर के साथ होगा। इस अवसर पर डी ए वी हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने कहा कि डी ए वी विद्यालय पूर्ण तत्परता से दयानंद के मूल्यों को विद्यार्थियों तक पहुंच रहे हैं ।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। विश्वास शर्मा ने छात्रों से आवाहन किया कि वह स्वामी दयानंद की शिक्षाओं को आत्मसात करें।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh