धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर वीरवार को पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हमीरपुर शहर में भोटा चौक से गांधी चौक तक जागरुकता रैली निकाली।
इस जागरुकता रैली में पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख अरविंद कुमार सरोच और उप प्रमुख बी भाटिया सहित 30 से अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अरविंद कुमार सरोच ने बताया कि देश भर में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जिला हमीरपुर के विभिन्न स्कूलों और ग्राम पंचायतों में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh