ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार ने प्राइवेट बस ऑपरेटरो के साथ की बैठक

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

त्यौहारी सीजन को देखते हुए हमीरपुर शहर में यातायात व्यवस्था इस तरह से सुचारु ढंग से चले इसके लिए आज ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार ने प्राइवेट बस ऑपरेटर के बैठक कर कड़े दिशा निर्देश जारी किए। अक्सर देखा गया है कि बस स्टैंड से जब भी बस निकलती है तो यातायात वाधित होता है। जगह जगह बस रोकने के कारण भी यह समस्या पेश आती है। ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार की ओर से जिला पुलिस प्रशासन के आदेश अनुसार प्राइवेट बस ऑपरेटर के साथ बैठक की गई। जिसमें उन्हें कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए।

ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि त्यौहार का सीजन होने के कारण वाहनों की आवाजाही भी ज्यादा बढ़ चुकी है। बस स्टैंड के आसपास में रोड पर वैसे ही लॉन्ग रूट की बसें वाया फोरलेन से चंडीगढ़ दिल्ली के लिए आ जा रही है उनकी भी संख्या में इजाफा हुआ है। मेंन रोड पर जाम की स्थिति बन रही है। जिस कारण लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। इससे निजात दिलाने के लिए प्राइवेट बस ऑपरेटरों को भी सहयोग करना होगा। उन्होंने प्राइवेट बस ऑपरेटरों को निर्देश भी दिए हैं कि वह बस स्टैंड से रूट पर रवाना होते ही धीमी गति से ना चले। और जगह जगह सावरिया उठाने के लिए बाजार में बसे न रोके। बस केवल बस स्टॉप पर ही रोके।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh