पीएनबी के अधिकारियों ने ताल स्कूल में लगाया जागरुकता शिविर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ताल में एक जागरुकता शिविर लगाया।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल ने विद्यार्थियों को बताया कि 30 अक्तूबर से 4 नवंबर तक देश भर में सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर पंजाब नेशनल बैंक विभिन्न शिक्षण संस्थानों और ग्राम पंचायतों में जागरुकता शिविर आयोजित कर रहा है तथा विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को सतर्कता सप्ताह के महत्व से अवगत करवाया जा रहा है। शिविर के दौरान विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh