बिना मोबाइल नंबर अपडेट के नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

हमीरपुर गैस एजेंसी में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसकी वजह यह है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में ही गैस बुकिंग के बाद ही मिल पाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर गैस कॉपी रजिस्टर नंबर के साथ लिंक करवाना जरूरी है। इसी नंबर पर बुकिंग के बाद ओटीपी आएगा। जिससे बताने पर ही गैस सिलेंडर की डिलीवरी होनी है।

इस बारे में गैस एजेंसी के अधिकारी संजीव डडवालिया ने बताया कि गैस उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों को प्राथमिकता के आधार पर अपडेट कर रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को आसानी से गैस की डिलीवरी हो सके। उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए बार-बार गैस उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है । उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी एक बार तो बिना अपग्रेडेशन के सिलेंडर दे रही है लेकिन बार-बार ऐसा नहीं होगा। अगर लोग अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवाते हैं तो गैस सिलेंडर की ना ही बुकिंग होगी और ना ही उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग जल्द से जल्द आकर अपने मोबाइल नंबर अपडेट करवाए ताकि सिलेंडर लेने में किसी को भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh