धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफ़िसर्स फ़ेडेरेशन का तीन दिवसीय महाधिवेशन दिल्ली के आंध्र एसोसिएशन , लोधी रोड दिल्ली में संपन्न हुआ । इसमें पूरे देश से विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एक नयी टीम का चुनाव किया ।
इस दौरान कामरेड कृष्णा कुमार को महासचिव और कामरेड सरबजीत सिंह को अध्यक्ष को चुना गया । हिमाचल प्रदेश से इस अधिवेशन में 20 प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कामरेड प्रदीप कौंडल जो कि वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक ऑफ़िसर्स फेडरेशन के हमीरपुर मण्डल के मण्डल सचिव और हिमाचल प्रदेश के उप महासचिव हैं उन्हें सर्वसम्मति से राष्ट्रीय उपमहासचिव चुना गया । प्रदीप कौंडल जी वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक बिझड़ी ज़िला हमीरपुर में बतौर वरिष्ठ प्रवंधक सेवाएँ दे रहे है ।
साथ ही संदीप कश्यप जो कि वर्तमान में संगठन के हिमाचल के राज्य महासचिव हैं उन्हें सह महासचिव चुना गया और प्रमोद कुमार जो की हिमाचल के राज्य अध्यक्ष हैं उन्हें सचिव की ज़िमेदारी प्रदान की गई । उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि संगठन ने जो भी ज़िमेदारी उन्हें प्रदान की है उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा के साथ करेंगे और बैंक कर्मियों के हितों की रक्षा हेतु हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh