अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इसके साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सदैव समर्पित रहने की शपथ दिलाई। इसके अलावा अन्य सरकारी कार्यालय परिसरों में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh