धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
एनआईटी हमीरपुर में चिट्टे की ओवरडोज से हुई विद्यार्थी की मौत के बाद मामला गर्मा गया है। मामले की गंभीरताओं को देखते हुए ठियोग के विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप राठौर ने एनआईटी प्रशासन के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नशा माफिया के खिलाफ सख्त कानून बनाने की जरूरत है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि नशे के व्यापारी ऐसे बड़े संस्थानों में पहुंचकर इन बच्चों का भविष्य खराब करने पर तुले हुए हैं। विधानसभा में भी नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए और कानून में संशोधन कर कड़े नियम बनाने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि नशा दो जगह से आ रहा है एक तो यहां लोकल स्तर पर चरस पहुंच रही है और दूसरा रासायनिक नशा दिल्ली ,पंजाब ,पाकिस्तान से यहां पहुंच रहा है जो यहां की युवा पीढ़ी को कमजोर करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि एनआईटी प्रशासन ने बैठक में कहा है कि वार्डन को सख्त हिदायत दे दी गई है जो छात्र नशे में शामिल पाए जाएंगे उन्हें हॉस्टल से निकला जाएगा। इस अवसर पर दीपक शर्मा, कुलदीप पठानिया, शकुंत शर्मा, अंशुल शर्मा, देवीदास भी मौजूद थे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh