धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर में आए दिन हादसों का शिकार हो रहे युवकों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है।
हमीरपुर में पिछले तीन दिन से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं जिसके चलते सोमवार को शाम करीब 4:00 बजे हमीरपुर जिला के ताल कस्बे के पास एक मोटरसाइकिल सवार व एक निजी स्कूल बस की जोरदार टक्कर हो गई है ।जिसमे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
युवक की पहचान साहिल कुमार पुत्र राजेश कुमार गांव अमनेड ग्राम पंचायत ताल जिला हमीरपुर के रूप ने हुई है।
आपको बता दें कि हादसे की शुरुआती जांच में हादसे का कारण युवक द्वारा ओवरस्पीड व हेलीमेंट न होना बताया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार युवक को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर ले जाया गया जहां से हालत गंभीर बताए जाने पर युवक को पी जी आई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया है ।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है और दोनो गाडियों को कब्जे में ले लिया है । वहीं पुलिस की माने तो युवक ओवर स्पीड कर रहा था। जिस कारण था हादसा पेश आया है । फिलहाल आगामी कार्यवाही की जा रही है ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh