धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
एनआईटी के स्टूडेंट सुजान शर्मा की मौत के बाद गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें अब 31 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इनमें दो संस्थान के स्टूडेंट जबकि दो आरोपी हेरोइन बरामदगी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किए थे। इन चारों आरोपियों में रजत, इशांत राणा , वर्णित वर्मा और वरुण शर्मा शामिल है।
पुलिस ने एनआईटी मामले में सबसे पहले कोट नामक स्थान से रोपा हमीरपुर गांव के रजत उर्फ(24) गिफ्टी व हमीरपुर के वार्ड 2 अणू के इशांत राणा(25) जिनके कब्जे से 6.98 ग्राम हेरोइन (चिट्ठा) बरामद हुआ। उन्हें गिरफ्तार किया गया था यह कार में सवार थे। रजत उर्फ गिफ्टी हेरोइन का मुख्य आपूर्तिकर्ता है। संस्थान में पढ़ रहे बीटेक तृतीय वर्ष के स्टूडेंट शिमला जिला के कुमार सेन के घुमान गांव के वर्णित वर्मा(21) और सिरमौर जिला के सांगण गताधार गांव के वरुण शर्मा (21)को भी गिरफ्तार किया गया था ।
एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh