गोद लिए गए टीवी के मरीजों को प्रोटीन बॉक्स बांटे

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री ने शिरकत करते हुए टीवी के मरीजों को प्रोटीन बॉक्स बांटे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक आठ मरीजों को गोद लिया है इसके अलावा रेड क्रॉस और बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की ओर से भी मरीज को गोद लिया गया है। जिन्हें सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। सीएमओ का कहना है कि जिला को टीवी मुक्त बनाने के लिए पंचायत स्तर पर अभियान तेज कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों में बनाई गई टीबी फोरम को ज्यादा क्रियाशील बनाने की आवश्यकता है। जिसके लिए आशा, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, पंचायत प्रतिनिधियों, खंड चिकित्सा अधिकारीयों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है । इन सभी के सामूहिक प्रयासों से ही टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा किया जा सकता है।

बीएमओ को निर्देश जारी हुए हैं कि अधिक जोखिम वाले सभी संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनको सुनिश्चित करें और शीघ्र उनकी जांच कराना सुनिश्चित करें ताकि रोग की शुरुआती अवस्था में पहचान कर रोगियों व उनके संपर्क में आये लोगों का उपचार हो सके।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh