हिमाचल प्रदेश “गवर्नर अवार्ड” से नवाजी जाएगी आनंदिता

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की आनंदिता को राज्य पुरस्कार मिलेगा I डॉ पवन कुमार वर्मा ने कहा कि राज्य पुरस्कार जिसे “गवर्नर अवार्ड” भी कहा जाता है I यह अवार्ड स्काउट एंड गाइड में उत्कृष्ट प्रदर्शन व परीक्षा पास करने वाले स्कॉट और गाइड को दिया जाता है I डॉ.पवन कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि हमीरपुर महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा की छात्रा तथा स्काउट एंड गाइड आनंदिता चौहान ने “गवर्नर अवार्ड” की यह परीक्षा उत्तीर्ण की है I

उन्होंने कहा कि आनंदिता को शिमला में 4 से 7 नवंबर को आयोजित भव्य समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल स्वयं सम्मानित करेंगे वहीं राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने आनंदिता की इस सफलता के लिए उसे बधाई दी तथा उसका हौसला बढ़ाया I गौरवतलब है कि आनंदिता हमीरपुर महाविद्यालय में रोवर एंड रेंजर्स का भी हिस्सा है तथा प्रो रतन चंद शर्मा रेंजर और रोवर के इंचार्ज है I

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh