धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, अनुराग ठाकुर 28 अक्तूबर को हमीरपुर जिला के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान हमीरपुर जिला के हमीरपुर सुजानपुर व भोरंज विधानसभा क्षेत्र कार्यक्रम में होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 28 अक्तूबर को प्रातः 8:30 बजे हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में पब्लिक मीट करेंगे। 10:30 पर हमीरपुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 14वीं कन्वोकेशन प्रोग्राम में शिरकत करेंगे।
इसके बाद दोपहर 1:00 बजे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भरनांग में प्रोग्राम में उपस्थित होंगे। विकास शर्मा ने बताया कि उसके बाद 3:00 बजे ग्राम पंचायत पंजोत भोरंज विधानसभा क्षेत्र में सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ रूबरू होंगे । और साम 5:00 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस समीरपुर में ग्राम केंद्र प्रमुख के साथ बैठक में उपस्थित रहेंगे को उनका रात्रि ठहराव समीरपुर में ही होगा ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh