धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की दो टीमों ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत भोटा के वार्ड नं तीन, सात, एक व चार मे डॉ अंजू व डॉ सविता के नेतृत्व में जनता के स्वास्थ्य की जांच की, उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का नि:शुल्क वितरण भी किया । स्वास्थ्य शिविर मे 73 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व 28 लोगों की रक्तजांच की गई । मरीजों को उपचार सलाह एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण भी टीम द्वारा किया गया ।
नगर पंचायत भोटा में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन स्थानीय “एक से श्रेष्ठ केंद्र” भोटा की अध्यापिका शिवानी ने किया था । शिवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि एक से श्रेष्ठ केंद्र भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ही पहल है जिसमें शाम के समय छात्रों को निःशुल्क पढ़ाया जाता है व छात्रों के समग्र विकास के लिए उनको प्रतिदिन प्रोटीन मिल्क शेक दिया जाता है व लर्निंग किट के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है । पढ़ाई के लिए आवश्यक पठन सामग्री भी छात्रों को निःशुल्क प्रदान की जाती है । स्थानीय लोगों व वार्ड पार्षदों ने स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए प्रयास संस्था व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास बहुत ही सराहनीय है ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh