भौतिकी विभाग के विद्यार्थियों ने किया आईएचबीटी और शानन पावर प्लांट का भ्रमण

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरेसोर्स टेक्नोलॉजी (सीएसआईआर आईएचबीटी) पालमपुर और शानन हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट, जोगिंद्रनगर और बरोट का दौरा किया। विद्यार्थियों ने उपरोक्त संस्थानों में विभिन्न अनुसंधान गतिविधियों के बारे में जाना, जल विद्युत ऊर्जा संयंत्र की कार्यप्रणाली को समझा और छात्रों को अत्याधुनिक जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान पर काम कर रहे वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों से संवाद किया। इसके अलावा विद्यार्थियों को सीएसआईआर आईएचबीटी में नैनो सामग्रियों के विशिष्ट गुणों का अध्ययन करने के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीकों और विधियों के बारे में जानकारी दी गई।

वहां मौजूद टीम ने सैंपलिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप (एसईएम), ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप (टीईएम) और यूवी माइक्रोस्कोप आदि के कार्य तंत्र को समझने और देखने का अवसर मिला, जिसके बाद छात्रों ने बांस संग्रहालय का दौरा किया। बांस से बने विभिन्न शिल्पों, आवश्यक वस्तुओं, इत्र आदि को देखा। छात्रों ने बरोट बांध, जलाशयों और जल विद्युत संयंत्र का दौरा किया। इस दौरान प्राध्यापक डॉ जेपी शर्मा, विभागाध्यक्ष, डॉ मीना व डॉ विजय भी विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि धीमान और अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव सहित पूरे प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh