करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करवाने के दावे करने वाले विधायक अब बाबडियो और खातरियों के शिलान्यास करने तक सिमटे : भाजपा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

कभी सुजानपुर शहर को 17 सेक्टर बनाने का दावा करने वाले कभी शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को करवाने की बातें करने वाले सुजानपुर के विधायक अब बावड़ियों और खातरियों के शिलान्यास करने तक सिमट गए हैं यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा, जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर, जगन कटोच, अनिल कौशल, मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और विधायक के बीच की लड़ाई का खामियाजा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने हुए 1 वर्ष का समय होने को है लेकिन हैरानी की बात यह है कि विधायक सुजानपुर में केवल केवल झूठे शिलान्यास करने तक ही सीमित रहे हैं और अगर उन्होंने अब तक जो उद्घाटन किए हैं वह केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यों के ही उद्घाटन किए हैं।

भाजपा पदाधिकारीयो ने कहा कि विधायक की स्थिति तो यह हो गई है कि जिन कार्यों का पूर्व में भाजपा सरकार के समय उद्घाटन हो चुके हैं वहां पर भी उन्होंने पहुंचकर अपने नाम की शिलान्यास पटिका जबरन लगवाई है। हालांकि उन कार्यों में उनका लेना देना कोई नहीं है। इसके कई उदाहरण है विशेष रूप से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए धार्मिक धाम है। उन्होंने कहा कि जानकारी अनुसार विधायक सुजानपुर में आने वाले दिनों में प्राकृतिक जल स्रोतों के जिर्णोद्वार का कार्य करने से पहले उनके शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं। विधायक को शिलान्यास करने से पहले इस बात का ज्ञान अवश्य ले लेना चाहिए कि जिस कार्यों के वह शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं उन कार्यों के लिए बजट केंद्र के मोदी सरकार ने उपलब्ध करवाया है। प्राकृतिक जल स्रोतों के उचित रखरखाव पर केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत यह बजट करीब 10 लख रुपए उपलब्ध हुआ है। इसलिए वह जितने मर्जी शिलान्यास करें उन्हें किसी की रोक-टोक नहीं है लेकिन पैसा कहां से आ रहा है किस फंड से आ रहा है कौन इसे उपलब्ध करवा रहा है इसकी जानकारी सच्चाई और ईमानदारी के साथ अपने भाषण में दें ताकि जनता को उनकी झूठी बातों का पता चल सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक ने अब तक कितना बजट यहां के लिए उपलब्ध करवाया है किन कार्यों के लिए उपलब्ध करवाया है। इसकी जानकारी भी जनता को दें और जिस विधायक निधि को वह अपनी निधि बताकर आए दिन समाचार पत्रों की सुर्खियां बटोरने में लगे रहते हैं। यह विधायक निधि उनकी नहीं है। आम जनता की निधि है सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता अब उनकी झूठ की राजनीति को समझ चुकी है और उनसे तंग आ चुकी है। इस बात की भनक विधायक और उनके से सिपहसलारों को भी लग चुकी है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh