धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
शारदीय नवरात्रि की विजय दसवीं को बड़सर के सिद्ध पीठ माँ कालका धाम राजपूत टिक्कर में बगलामुखी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर अर्जित किए पुण्य को इजरायल के बलिदान हुए सैनिकों तथा सनातन धर्म के बलिदानियों को किया समर्पित तथा शस्त्र पूजन किया गया। माता के मन्दिर में भारी संख्या में भक्तों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महायज्ञ तथा शस्त्र पूजन के बाद के बाद विशाल भण्डारे का ओयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं से यति सत्यदेवानंद सरस्वती जी महाराज शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने मां के नवरात्रि की महत्त्वता के बारे में बताया तथा सनातनियों को शस्त्र पूजन क्यों आवश्यक है यह भी बताया तथा सभी हिन्दूओं को घर में शस्त्र तथा अपने बच्चों को शस्त्र चलाने की विद्या देने का आह्वान किया। यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज ने हिन्दुओं की घटती जनसंख्या तथा हिमाचल प्रदेश में बढ़ते जिहाद पर चिन्ता व्यक्त की तथा हिमाचल के हिन्दूओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर कालका माता मन्दिर टिक्कर कमेटी के प्रधान कैप्टन जसवंत बन्याल के कहा की जल्द गांव बालो से बात करके मन्दिर में शस्त्र गुरकुल खोला जायेगा जिससे हमारे बच्चे बच्चियां अपनी रक्षा के गुण सीखेंगे। उन्होंने यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज जी का मन्दिर में मां बगलामुखी महायज्ञ साधना तथा शस्त्र पूजन करने पर गांव वासियों की तरफ से धन्यवाद किया।
सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनके इस प्रस्ताव का बहुत उत्साह के साथ अनुमोदन किया और हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पंडित रमेश शर्मा, जगदीश बन्याल, राज भारद्वाज, संजीव बन्याल, मनजीत बन्याल, रवि बन्याल, बिक्रम बन्याल, प्रधान नीलम देवी, सरिता देवी, लीला बन्याल, सकुंतला देवी, आदि के साथ हजारों भक्तजन उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh