धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
एनआईटी हमीरपुर में एक छात्र की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। युवक का शव उसके हॉस्टल के बिस्तर पर मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। और पुलिस डॉग टीम भी वहां जांच कर रहे हैं। धौलाधार हॉस्टल में सोमवार सुबह एक छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया । मृतक की पहचान सुजान शर्मा उम्र 22 साल के रूप में हुई है । वह फर्स्ट ईयर का विद्यार्थी था। हिमाचल के बिलासपुर जिला से संबंधित यह विद्यार्थी अपने कमरे में अपने बिस्तर पर मृत पाया गया ।
सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। सुजान शर्मा की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही चल पाएगा।
एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा और डीएसपी रोहिन डोगरा भी वहां पहुंचे और जांच तेज की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के पीछे क्या कारण रहे हैं इसको लेकर जांच की जा रही है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh