धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो । हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 21अक्टूबर,2023 को सुबह 10.30 बजे जिला के नई कार्यकारिणी की पहली बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा जी की अध्यक्षता में होनी तय हुई । उसी दिन भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय का शुभारंभ भी करने जा रही है। विकास शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला का अपने नए कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल करेंगे।
बैठक का आयोजन नए पार्टी जिला कार्यलय के शुभारंभ के पश्चात वहीँ प्रांगण में किया जाएगा जोकि हमीरपुर (भोटा चौक के साथ है) इस बैठक में विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, जिला के पूर्व विधायक व 2022 में भाजपा के प्रत्याशी रहे जिला हमीरपुर से प्रदेश में पदाधिकारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य जिला पदाधिकारी जिला कार्यकारिणी सदस्य पांचो मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक का उद्देश्य आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा व 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर होगी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh