डमटाल पुलिस ने 7.99 ग्राम चिट्टे समेत किया युवक गिरफ्तार

धर्मपुर एक्सप्रेस । इन्दौरा

 

एसपी नूरपुर अशोक रत्न के दिशा निर्देशों के अनुसार चलाए गए नशा रोधी अभियान में पुलिस को एक और सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार की गई कारवाई के दौरान एक व्यक्ति को 7.99 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।

एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छन्नी में एक व्यक्ति अपने घर में ही नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। जिस पर पुलिस ने उसके रिहायशी मकान में दबिश दी। इस दौरान उक्त मात्रा में हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान सन्नी उर्फ रीठा पुत्र सुरजन, निवासी गाँव छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने हेरोइन को कब्जा में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh