बणी में 31वें बाल विज्ञान सम्मेलन का हुआ शानदार आगाज

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

31वें बाल विज्ञान सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बणी में शुरू हुआ। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी व पर्यावरण परिषद व शिक्षा विभाग हमीरपुर के सौजन्य से हो रहा है। स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया । उन्होंने बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने तथा इस क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान के लिए मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में उप मंडल बड़सर के लगभग 81 निजी व सरकारी स्कूलों के लगभग 570 विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों व मॉडलों की प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।

यह सम्मेलन बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, रचनात्मकता को प्रदान करने और उनके कल्पना को आकार देने का अवसर प्रदान करता है इसका उद्देश्य सीखने की प्रक्रिया को आसपास के भौतिक और सामाजिक वातावरण से जोड़कर स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई और सीखने के तरीके में बदलाव लाता है। इस बाल विज्ञान बाल विज्ञान सम्मेलन में स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य रवि वर्मा, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम हमीरपुर , साइंस अध्यापक संघ प्रधान विकेश कौशल, स्थानीय पंचायत बनी की प्रधान शैलजा बनियान, पूर्व मुख्य अध्यापक अश्विनी चंब्याल, पूर्व प्रधान रमेश चंद, जिला कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी मनोज शर्मा, संजय वर्मा संजय चौहान ,सोनू, प्रताप ,मनोज, पवन ,संजय ,अनिल ,रूबल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh