धर्मपुर एक्सप्रेस। ऊना
जिला ऊना में टक्का रोड पर घर से स्कूल के लिए जा रहे कुछ बच्चो पर अचानक रंगड़ों(मधुमक्खी )ने हमला कर दिया। रंगडो द्वारा अचानक हमला किए जाने से बच्चे चिलाने लगे और बच्चो ने किसी के घर में छुपकर अपनी जान बचाई। घर बालो ने परिजनों को सूचित किया और फिर बच्चो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर बच्चो को तुरंत डॉक्टर द्वारा उपचार शुरू किया गया। डॉक्टर द्वारा कुछ बच्चो को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि एक बच्चे को अस्पताल में दाखिल कर लिया गया है। अस्पताल में दाखिल बच्चे की माता रितु ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल जा रहे कुछ बच्चो पर रंगड़ो ( मधुमक्खी)द्वारा हमला किया गया। कुछ बच्चो को इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई जबकि उनका बेटा अस्पताल में दाखिल है और बह बिल्कुल ठीक है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh