मोदी के नेतृत्व में मज़बूत हुआ भारत, बढ़ी तिरंगे की ताक़त: अनुराग ठाकुर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

वीरभूमि हिमाचल के वीरों का बलिदान हमारी प्रेरणा, हमारी ऊर्जा : अनुराग ठाकुर

 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के भोरंज, हमीरपुर व बड़सर विधानसभा में स्कूली छात्रों, अध्यापकों व स्थानीय जनता से इस कार्यक्रम की महत्ता पर। सार्थक संवाद किया व बड़ी संख्या में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में अपना योगदान देने की अपील की। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अनोकों कार्यक्रम आयोजित किए, उसमें से घरों पर तिरंगा फहराना भी एक बड़ा कार्यक्रम था। देश के हर कोने हर घर हर गांव में जहां तक की कश्मीर के लाल चौक पर भी तिरंगा खुले मन से खुले दिल से घर-घर पर फहराया गया। एक समय था जब हमें तिरंगा फहराने के लिए तिरंगा यात्रा निकालने पड़ी थी। कांग्रेस की उस समय की सरकार ने जम्मू के श्रीनगर के लाल चौक पर हमें जाने नहीं दिया था, हम वहां पर तिरंगा झंडा फहराना चाहते थे। जब धारा 370- 35 ए मोदी ने हटा दी है। अब हम जब श्रीनगर के लाल चौक पर भी झंडा फहरा सकते हैं कोई हमें रोकने वाला नहीं है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूक्रेन वार के दौरान ऑपरेशन गंगा के तहत जब हमारे देश के नागरिक और बच्चे वहां फंस गए थे तो केवल देश का तिरंगा झंडा अपनी बसों पर लगाकर वहां से वह सकुशल वापस अपने देश पहुंच पाए। कई अन्य देशों के लोग भी जो वहां फंसे हुए थे भारत का झंडा अपनी गाड़ियों पर लगाकर वहां से निकलकर अपने देश में पहुंचने में सफल हुए। मोदी के नेतृत्व में भारत मज़बूत हुआ है, हमारे तिरंगे की ताक़त बढ़ी है, यह एक बड़ा बदलाव है। यह बदलाव मजबूत नेता और मजबूत सरकार लेकर आई है देश को मजबूत नेता और मजबूत सरकार देने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं।

आजादी के अमृत महोत्सव में हमको वीर सेनानियों को और बलिदानों को स्वतंत्रता युद्ध के वीर बलिदानियों को याद करना है। गांव गांव के स्कूलों में बड़े-बड़े बोर्ड लगवाएंगे जिसमें वहां के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम वीर बलिदानियों के नाम वीर सैनिकों के नाम लिखे जाएंगे। ताकि वहां पर शिक्षा ग्रहण करने वाले आने वाली अगली पीढ़ी को यह ज्ञात हो हमारे आज के लिए पूर्व में अपना किसने देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जो अपने गांव-गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाया है, इसके लिए मैं आप सबका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आप इस मिट्टी को इकट्ठा करेंगे, वह दिल्ली पहुंचेगी, देश के 6:30 लाख गांव से करोड़ों घरों की मिट्टी दिल्ली में इकट्ठी की जाएगी। ऐसी 75000 कलश दिल्ली पहुँचने जा रही है। दिल्ली के इंडिया गेट के पास अमृत वाटिका बनेगी, आजादी का स्मारक भी बनेगा, अमृत स्मारक भी बनेगा इस मिट्टी से। 75 वर्ष के समय में कांग्रेस से शहीद स्मारक तक नहीं बन पाया मोदी ने इंडिया गेट के पास शहीद स्मारक भी बनाया और पुलिस पुलिस मार्क भी बनाया इंडिया गेट के पास लगी किंग जॉर्ज की मूर्ति को हटाकर वहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा मोदी सरकार ने स्थापित करवाई है।

यह माटी जो हमें प्रेरणा देती है बलिदान देने के लिए आज इसी की सौगंध हम सब कहेंगे कि हम अपने देश को विकसित बनाएंगे और देश का हर नागरिक इसमें अपने कर्तव्य को अपनी भूमिका पूर्ण रूप से निभाएगा। देश की एकता एवं अखंडता को एक्शन बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगे।हम अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व के प्रति गंभीरता दिखाते हुए सदैव अपने प्रयास करते रहेंगे।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh