समीरपुर पहुंची कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी सुषमा शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुषमा शर्मा ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान समीरपुर में पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त किया और उनसे शिष्टाचार भेंट की । पूर्व मुख्यमंत्री ने हिमाचल की इस राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी का अपने घर पर आने पर स्वागत किया उसे हिमाचली शाल एवं टोपी के साथ-साथ समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

 

जानकारी देते हुए जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने बताया कि सुषमा शर्मा पुत्री मदन सिंह जो राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है हिमाचल के शिलाई जिला सिरमौर की रहने वाली हैं । हाल ही में इस हिमाचल की होनहार बाला ने एशियाई गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है । इससे पहले वर्ष 2022 में राष्ट्रीय खेलो इंडिया खेल मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत चुकी है।  होंनहार वाला की शिक्षा राजधानी शिमला से हुई है।

 

प्रदेश विश्वविद्यालय एवं हिमाचल सरकार द्वारा कई बार नगद राशि एवं अन्य पुरस्कार देकर उसे सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सीनियर राष्ट्रीय ऑल इंडिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया ,इंडिया यूथ खेल विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड एवम सिल्वर मेडल जीत चुकी है।  2022 में आयोजित राष्ट्रीय खेल जिसका आयोजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में हुआ था । वहां उसने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया था ।

 

हाल ही में चाइना में आयोजित एशिया गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह होनहार वाला सब इंस्पेक्टर के पद पर राजस्थान पुलिस में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

 

साक्षात्कार के दौरान सुषमा शर्मा ने बताया कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके कोच संजीव ठाकुर और उनके परिजन का पूरा सहयोग रहा है। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष अभय वर लवली, सचिव विनोद ठाकुर ,ऑरेंज मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर सहित साथ में भाई संत राम और बासी पैलेस के ओनर बासी सहित गणमाने लोग उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh