ब्रेकिंग न्यूज़

*चिट्टे* ने बुझाया एक और घर का चिराग, मंडी में ओवरडोज से 19 वर्षीय युवा की मौत,,,,,,

धर्मपुर एक्सप्रेस संवाददाता मंडी 

सरकार व पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में युवाओं में चिट्टे के नशे की लत खत्म होती नहीं दिख रही है , इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है  मंडी शहर में चिट्टे की ओवरडोज के कारण एक 19 वर्षीय युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे  में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला मुख्यालय मंडी के चंद्रलोक गली में सूचना मिली कि आर्य (19) पुत्र जगदीश कुमार निवासी गांव व डाकघर सदयाणा तहसील सदर जिला मंडी की दोस्त के क्वार्टर में चिट्टे के ओवरडोज से मृत्यु हो गई है। जिसे अस्पताल मंडी ले जाया गया है।लडका सदयाणा के उपप्रधान का बताया जा रहा है जो चैलचौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ रहा था। वह पहले चंडीगढ़ था और करीब 4 महीने पहले वहां से आया था। उसे नशे की लत चंडीगढ़ में लगी थी। शुक्रवार शाम को वह मंडी में अपने एक दोस्त के क्वार्टर चंद्रलोक पहुंचा था और बहुत नशे में था तथा ठीक से बैठ नहीं पा रहा था। शनिवार सुबह करीब 7.30 देखा कि उसके नाक तथा मुंह से झाग निकली हुई थी तथा हिलडुल नहीं रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टि में चिट्टे की ओवरडोज से मौत होनी पाई जा रही है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh