केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दो दिवसीय हमीरपुर जिला का प्रवास कार्यक्रम

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, अनुराग ठाकुर 15,व16 अक्तूबर को हमीरपुर जिला के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान हमीरपुर जिला के सभी पांचो विधानसभा क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 15 अक्तूबर को प्रातः 11:00 बजे नादौन विधानसभा क्षेत्र के गगाल में मेरी माटी मेरा देश प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के झनयारा में भी मेरी माटी मेरा देश प्रोग्राम में उपस्थित होंगे। विकास शर्मा ने बताया कि उसके बाद शाम 5:00 बजे ग्राम पंचायत डिडवीं टिक्कर में ग्राम केंद्र प्रमुखों के साथ बैठक में उपस्थित रहेंगे रात को उनका ठहराव हमीरपुर के परिधि गृह में है।

शर्मा ने बताया कि 16 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के तीन विधानसभा क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। 16 तारीख को सुबह 10:00 बजे जेएनवी डूंगरी में मेरी माटी मेरा देश प्रोग्राम में उपस्थित रहेंगे। दोपहर 1:00 बजे डीएवी स्कूल सलासी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी इसी प्रोग्राम मेरी माटी मेरा देश में उपस्थित रहेंगे। और 3:00 बजे बड़सर विधानसभा क्षेत्र के ,के स्टार भोटा में मेरी माटी मेरा देश प्रोग्राम में शिरकत करेंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh