धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 15 अक्टूबर को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मैं भाग लेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सुजानपुर भाजपा मंडल की विशेष बैठक मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम प्रभारी अभयवीर लवली विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मंडल सुजानपुर सुधीर भटनागर ने बताया कि 15 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री झनियारा ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें रूपरेखा को तैयार किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य कैप्टन रणजीत सिंह, मंडल महामंत्री अनिल कौशल, जगन कटोच, शहरी इकाई अध्यक्ष सुमन महाजन, महासचिव रमन धीमान सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh