धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
13 दिन से हड़ताल पर बैठे बैठे जिला परिषद कैडर के कर्मचारी सरकार के रवैया से खासा निराशा है। जिला परिषद कैडर संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के अलावा पदाधिकारी विजय कुमार, पिंटू ठाकुर, सोनिका शर्मा, माया देवी, लता देवी, इंदु वाला, बिंदु वाला सहित इन कर्मचारियों का कहना है चाबियों को सौंपने के आदेश तो हो रहे हैं लेकिन अधिकारी नहीं ले रहे। हड़ताल पर होने के कारण पंचायत स्तर पर पहुंचकर इन्हें नहीं दिया जा सकता क्योंकि वह हड़ताल स्थल पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है हड़ताल स्थल को छोड़कर पंचायत घरों तक पहुंचकर चाबियां देना मुश्किल है क्योंकि पंचायत घर अलग-अलग स्थानों पर है जबकि कर्मचारी हड़ताल पर है।
उनका कहना है कि जो भी दिशा निर्देश राज्य कार्यकारिणी की ओर से जारी होंगे उसके तहत आगे की प्रक्रिया की जाएगी। उनका कहना है कि सरकार को उनकी जायज मांगों को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए। जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तब तक इसी तरह हड़ताल जारी रहेगी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh