सुजानपुर में चोरियों से लोग दहशत में

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर

सुजानपुर में इन दोनों चोरियों से लोग दहशत में है। यह शहर में रात को चोरियों को अंजाम दे रहे हैं जिस भी घर में दरवाजा खुला मिल रहा है वहां यह लोग सीधा घुसकर सामान को उठाकर भाग रहे हैं। सीसीटीवी कैमरा में भी कुछ जगहों पर मुंह ढक कर देर रात को गलियों में घूमने को लेकर कुछ संदिग्ध लोगों की फोटो सीसीटीवी में कैद हुई है। वार्ड एक में भी अनुराग के घर दरवाजा खुला देख चोर भीतर घुसा और पर्स लेकर भाग गया। अनुराग ने बताया कि उसका पीछा भी किया गया लेकिन काफी देर भागने के बाद वह बाइक पर सवार हुआ और भाग गया। सुजानपुर पुलिस ने भी सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला है लेकिन अभी तक चोरी में शामिल लोगों को नहीं पकड़ा जा सका है।

वार्ड नंबर 3 में भूपेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ सोया हुआ था कि उसने दरवाजा लॉक नहीं किया था । जब दरवाजे की आवाज हुई तो उसने देखा कि तब तक कर उसका करीब 10,000 का रखा मोबाइल 20,000 के करीब नगदी तथा एक चांदी का कड़ा गायब था । उसने शोर मचाया लेकिन तब तक चोरों का कोई पता नहीं चला। सतवीर तथा उसका भाई गुरु चरण अलग-अलग अपने परिवारों के साथ सोए हुए उन्होंने गेट लॉक किया हुआ था । सतबीर का पर्स भी रात को चोरी हो गया। गुरु चरण की पत्नी की नींद खुली तो उसने शोर मचाया तब कर वहां से भाग गए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh