धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के परिसर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आपदा से निपटने के बारे में मॉक ड्रिल व व्याख्यान का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। गृह रक्षा विभाग हमीरपुर के कंपनी कमांडेंट सुशील कुमार कौंडल ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा और मानव द्वारा निर्मित आपदा के बीच का अंतर समझाया और बचाव के टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के तहत एक से 15 अक्तूबर तक इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर पूरे जिले भर में हो रहे हैं। जिसके निमित्त तकनीकी विवि में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में उद्देश्य लोगों को आपदा से निपटने के बारे में जागरूक करना है। इस मौके पर तकनीकी विवि के सहायक कुलसचिव सुरेंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी धीरज कुमार, फायर ऑफिसर राजेंद्र सिंह, कंपनी कमांडर अशोक रांगड़ा, प्रवीण धीमान, प्लाटून कंमाडर राजकुमार आदि मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh