धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के कक्षा आठवीं से 12वीं तक के छात्रों ने धर्मशाला के स्टेडियम में लाइव क्रिकेट मैच का उठाया लुत्फ। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ शारीरिक और सामाजिक विकास का माध्यम है। खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान ,अनुशासन ,नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ऑलमाइटी के छात्रों को धर्मशाला के स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने के लिए ले जाया गया। क्रिकेट भारत का एक लोकप्रिय खेल है और लोगों के लिए मनोरंजन का साधन है। जैसे कि आप क्रिकेट मैच देखते हैं तो अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों से कुछ समय के लिए दूर चले जाते हैं और इससे हमारा मन शांत होता है और कुछ नया करने की ऊर्जा मिलती है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला गया। स्टेडियम में हुए इस मैच के चौके- छक्कों का ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।
- एसोसिएशन स्टेडियम में लाइव क्रिकेट मैच का उठाया लुत्फ
वापसी में बच्चों के लिए टूर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चे मैकलोड़ गंज व भागसुनाथ घूमे और वहां के ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने इस टूर के लिए स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh