बरोहा पंचायत में रसोईघर जल कर हुआ राख 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हमीरपुर के ग्राम पंचायत बरोहा में रसोई जल कर राख हो गई । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरोहा के गांव पंजाहली की मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय मेला राम के घर के साथ बनी स्लेट पोश रसोई में अचानक आग लग गई । वह सारा सामान जल कर रहा हो गया । प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार रसोई घर में सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी व सिलेंडर से आज की लपटें निकल रही थी । सिलेंडर से निकलीं आग की लपटों के कारण रसोई की छत ने आग पकड़ ली । जिससे रसोई में रखा खाना पकाने का सारा सामान दाल,आटा, चावल आदि के डब्बे,बर्तन राख हो चुके हैं व छत में लगी लकड़ी व सलेट नीचे आ गिरे । सिलेंडर फटने के डर से अंदर जा पाना संभव नहीं था ।

 

गौरतलब है कि जब सिलेंडर पूरा जलकर खत्म हुआ तभी गांव वालों ने हिम्मत दिखाकर रसोई में लगी आग पर काबू पाया । वहीं अग्निशामन दल जब मौके पर पहुंचा तब तक गांव वासियों ने आग पर लगभग काबू पाया । और सारा सम्मान जल कर राख हो चुका था । गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं अन्यथा साथ लगते मकान व जान माल को नुकसान हो सकता था । उधर ग्राम पंचायत उप प्रधान सतीश कुमार व हल्का पटवारी अमित कुमार ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया । व अपना आकलन कर उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही ।

उप प्रधान व पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है ।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh