धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
आम आदमी पार्टी हमीरपुर ने सांसद संजय सिंह को परिवर्तन निदेशालय की ओर से की जा रही कार्रवाई के तहत गिरफ्तार करने के मामले को लेकर रोष जताया और प्रदर्शन कर एडीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
प्रदेश प्रवक्ता सुषमा शर्मा ने कहा कि सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के तहत बिना किसी सम्मन और बिना कोई सबूत मिले गिरफ्तार किया है, जो की असंवैधानिक है। पार्टी ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार बदले की भावना से जिस प्रवर्तन निदेशालय का गलत उपयोग कर रही है यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है। जो गिरफ्तारी पीएमएलए के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने की है यह पूरी तरह से संविधान विरोधी है । इस तरह के कानून को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर देना चाहिए क्योंकि आज जो भी नेता सत्ता के विरुद्ध जनता की आवाज को उठाते हैं उनको केंद्र सरकार इस पीएमएलए एक्ट के तहत बिना सबूत के गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। यह एक अघोषित आपातकाल की तरह है।
पार्टी ने राष्ट्रपति से शक्तियों द्वारा इस कानून को निरस्त करने की मांग उठाई है। इस तरह से जो बदले की कार्यवाही विरोधी नेताओं को गिरफ्तार करने की मुहिम एक केंद्र सरकार ने चला रखी है यह बिल्कुल गलत है आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्यवाही का कड़े शब्दों में विरोध दर्ज करती है, और राष्ट्रपति से गुहार लगाती है कि बिना तथ्यों बिना सबूत के इस कानून के तहत जो दुरुपयोग हो रहा है वह बिल्कुल निराधार है और जो विपक्षी नेता गिरफ्तार हुए हैं उनको तुरंत रिहा किया जाए।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh