“सेवा संघर्ष समर्पण”के एंबेसडर हैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू : डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा आज सात दिवसीय एन एस एस शिवर के उद्घाटन अवसर पर मटाहनी स्कूल पहुंचे। कांग्रेस नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि सेवा ,समर्पण , और संघर्ष की जीती जागती तस्वीर पेश की है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और एन एस एस का जो थीम है “मैं नहीं आप”उसके तो वह ब्रांड एंबेसडर साबित हुए। इस मौके पर मुख्य अथिति ने दीप प्रज्वलित कर इस शिविर का शुभारंभ किया। उसके बाद स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्या रेणु कौशल व एन एस एस के प्रभारी नरेश ठाकुर ने डॉ वर्मा का स्मृति चिन्ह के रूप में एक सजावटी पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर स्थानीय प्रधानाचार्य ने स्कूल की गतिविधियों और इस शिविर की जानकारी दी । स्थानीय स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया ।

मुख्य अतिथि ने कहा कि यह उनकी अपनी पंचायत है उनका अपना घर है और स्कूल की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री का इस स्कूल के लिए डिजिटल पुस्तकालय देने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर उनके साथ हमीरपुर समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी कुमार, जिला माईनॉरिटी सेल के अध्यक्ष जमील खान, कांग्रेस सोशल मीडिया संयोजक सुनील कौशल ,विशाल शर्मा अशोक वर्मा, महिला मंडल की प्रधान मीरा देवी , विद्या देवी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh