क्रिकेट की तरह इस बार एशियाई गेम्स में भी लगी सेंचुरी:अनुराग ठाकुर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

एशियन गेम्स में सरानीय प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली दफा 107 मेडल हासिल किया है। अबकी बार सौ पार का नारा दिया गया था जोकि हासिल कर लिया गया है। पहले क्रिकेट में सेंचरी सुनने को मिलती थी लेकिन इस बार एशियन गेम्स में सेंचुरी लग गई है। ओलंपिक में रिकार्ड मेडल भारत ने जीते थे और अन्य अंर्तराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत ने नए रिकार्ड कायम किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट टीम को वल्र्ड के लिए पहले मैच के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम जीत से आगाज करेगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गृह जिला हमीरपुर में अणु सिंथेटिक ट्रैक पर प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज किया।

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एशियन गेम में आज तक का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है एशियन गेम में 107 मेडल जीकर जीतकर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अब की बार 100 पर का नारा दिया था । लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस नारे को पूरा कर दिखाया है । अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले क्रिकेट में सुनते थे कि सेंचुरी लगाई जाती है, लेकिन अब एशियन गेम में भी भारत ने सेंचुरी लगाकर भारत का नाम दुनिया मे रोशन किया है। जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी बधाई के पात्र है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में खेलों पर और अधिक निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन का परिणाम है। अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि ओलंपिक गेम में भारत ने सात मेडल हासिल किए थे जो अब तक के सबसे ज्यादा रहे हैं पैरालंपिक गेम में 19 मेडल ,वेल्थ गेम्स में 21 मेडल,  थॉमस वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीते हैं।  60 साल में पहले 18 मेडल जीते थे । जबकि भाजपा के समय में 26 मेडल खिलाड़ियों ने जीते हैं। जिसमें से 18 गोल्ड मेडल है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत सारे विश्व रिकॉर्ड भी तोड़े हैं और एशियाई गेमस में नए रिकॉर्ड भी स्थापित किए हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ को बधाई देते हुए कहा की उनके प्रयासों के कारण हिमाचल प्रदेश में वर्ल्ड कप के मैचेस आए हैं । प्रदेश क्रिकेट संघ अच्छा आयोजन करेंगे विश्व भर के जो खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश आएंगे जो यहां से यादगार पल लेकर अपनी देश में वापस जाएंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लोग हिमाचल प्रदेश में मैच देखने के लिए उत्सुक है। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम जीत के साथ मैच का आगाज करें। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा की हिमाचल प्रदेश में बहुत से इंडोर स्टेडियम कई जगह एथलेटिक ट्रैक, हॉकी टफ इन सब की मंजूरी की है। जिनका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। हिमाचल प्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सेंटर बिलासपुर जिला में स्थापित किया गया है। नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस हमीरपुर में भी शुरू किया गया जाएगा। जिससे हिमाचल प्रदेश के  खिलाड़ियों को  यहां पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh