धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो । धर्मशाला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाने वाले आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप के पांच मुकाबलों में से शनिवार को पहले मैच का आगाज कन्या पूजन से किया गया। एचपीसीए पदाधिकारिओं ने श्री इन्द्रू नाग मंदिर के पुजारी विपन कुमार के माधयम से कन्या पूजन किया गया। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मध्य मैच को लेकर दोनों देशो से आये फैंस में खासा उत्साह देखने को मिला। मैच खेलने वाली टीमों का उत्साह वर्धन करने उनके फैंस तो पहुंचे, लेकिन स्थानीय दर्शकों की कमी नजर आई।
हालाँकि मैच के लिए दस हजार के करीब टिकट बिकने की बात कही जा रही थी, लेकिन टिकट बिक्री अनुरूप भीड़ स्टेडियम में नजर नहीं आई। विभिन्न स्टैंड्स में अधिकतर चेयर्स खाली रही। मैच के लिए जहाँ चप्पे चप्पे पर पुलिस और होम गार्ड के जवान तैनात थे वहीँ ड्रोन से भी ट्रैफिक, पार्किंग समेत स्टेडियम में नजर रखी जा रही थी। धर्मशाला और आसपास के स्कूलों के बच्चे भी मैच देखने पहुंचे थे। भीड़ कम जुटने के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारु बनी रही।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh